-
कोशल विलय पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर चल रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
जयराम रमेश ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा धर्मेंद्र प्रधान जी, आपके संबलपुर सहयोगी द्वारा ओडिशा राज्य गीत ‘बंदे उत्कल जननी’ के सम्मान में न खड़े होने और उनकी टिप्पणियों पर आपकी चुप्पी क्यों?
बीजद के संबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पुजारी ने कहा कि जय नारायण मिश्र ने विधानसभा में कभी यह मुद्दा नहीं उठाया, जबकि वे विपक्ष के नेता थे। उन्होंने हमेशा ‘बंदे उत्कल जननी’ के दौरान खड़े होकर सम्मान प्रकट किया। अब वे सिर्फ मंत्री बनने की लालसा में यह विवाद खड़ा कर रहे हैं।