-
81 मामले दर्ज, 117 वाहन जब्त, 88 गिरफ्तार
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने अवैध खनन और खनिजों के गैरकानूनी परिवहन के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान छेड़ दिया है। इस विशेष अभियान के तहत बालू, गिट्टी, लैटेराइट मिट्टी सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसी जा रही है।
डीजीपी वाईबी खुरानिया के निर्देश पर पुलिस ने अब तक 81 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 117 वाहन जब्त किए गए जो अवैध रूप से खनिजों का परिवहन कर रहे थे। इसके अलावा, खनन माफिया से जुड़े 88 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बीजद नेता राजा चक्र के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राजा चक्र की कंपनियों पर अवैध खनन से जुड़े परिवहन में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
स्थानीय जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई को स्थानीय जनता के सहयोग से और प्रभावी बनाया जाए। पुलिस ने जनता से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
आगे की कार्रवाई
डीजीपी खुरानिया ने स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं और इसमें संलिप्त रसूखदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध खनन से जुड़े नेटवर्क की पूरी तरह से जांच की जाएगी और सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
राज्यभर में इस बड़े अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का यह अभियान अवैध खनन को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है!
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
