भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को प्रणाम किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर देश की मातृशक्ति को प्रणाम।नारी शक्ति की उपलब्धियों पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि महिलाओं की दृढ़ता और प्रगति का प्रतीक है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महिला नेतृत्व वाले विकास की एक मज़बूत नींव रखी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नारी शक्ति हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश में बदलाव की अगुवाई कर रही है। शिक्षा, स्वावलंबन और सुरक्षा—ये तीन स्तंभ महिलाओं के उत्थान में अभूतपूर्व साबित हो रहे हैं। मोदी सरकार के लिए महिला सशक्तिकरण केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि नीति निर्माण के केंद्रबिंदु में है।
