-
राज्य में किया जाएगा सर्वेक्षण : उपमुख्यमंत्री
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार 31 मार्च को आवेदन की समय सीमा समाप्त होने के बाद ‘सुभद्रा योजना’ के पात्र लाभार्थियों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण करेगी। यह जानकारी आज उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा दी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी घर-घर जाकर एक-एक सर्वेक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी योग्य लाभार्थी छूट न जाए। उन सभी पात्र महिलाओं को योजना के लाभ से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाएगा जो निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर पाई थीं।
सरकार ने योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए 31 मार्च को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की है।
जो पात्र लाभार्थी समय सीमा के भीतर आवेदन करेंगे, उन्हें इस वर्ष रक्षाबंधन पर एक साथ तीन चरणों में कुल 15,000 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी।
इसके अलावा, सुभद्रा योजना के तहत दूसरी किस्त 8 मार्च को जारी की जाएगी, जिससे लगभग 1 करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। अब तक, पहले चरण की चार किस्तों में लगभग 98 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
