-
जगतसिंहपुर के जयबड़ा सेठी साही में दर्दनाक तिहरे हत्याकांड से सनसनी
-
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, जांच जारी
भुवनेश्वर। जगतसिंहपुर जिले में ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर कॉलेज के एक छात्र ने अपने माता-पिता और बहन की पत्थर से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) भवानी शंकर ने बताया कि यह घटना जगतसिंहपुर थाना क्षेत्र के जयबड़ा सेठी साही में रात करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि छात्र ने अपने माता-पिता तथा बहन का सिर पत्थरों या किसी अन्य कठोर वस्तु से कथित तौर पर कुचल दिया।
जगतसिंहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभास साहू के अनुसार, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी (21) अपने माता-पिता और बहन से इसलिए नाराज था क्योंकि वे उसे मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकते थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रशांत सेठी उर्फ कालिया (65), उनकी पत्नी कनकलता (62) और बेटी रोजलिन (25) के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद सूर्यकांत सेठी गांव के पास छिप गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आशंका है कि युवक किसी मानसिक समस्या से पीड़ित है।
स्थानीय विधायक अमरेंद्र दास ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर परिवार के लोग एक बार उनके पास आए थे। ग्रामीणों ने दावा किया कि सूर्यकांत ने अपने माता-पिता की हत्या करने की बात उनके सामने स्वीकार की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
पड़ोसी के घर हत्या की बात कबूली
बताया गया है कि अपराध करने के बाद सूर्यकांत अपने पड़ोसी के घर गया और हत्या की बात कबूल कर ली। हालांकि, बाद में उसने अपने कपड़े बदल लिये और घटनास्थल से भाग गया। सूत्रों ने बताया कि सूर्यकांत, जिसने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी, बेरोजगार था और घर पर ही रहता था, जबकि उसके पिता परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बाजार में मजदूरी करते थे।
कारण अभी भी स्पष्ट नहीं
सूर्यकांत के क्रूर कृत्य के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिहरे हत्याकांड के पीछे की वजह जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।