-
हिंदू सेना ने दर्ज कराई शिकायत
-
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
भुवनेश्वर। एक विदेशी महिला द्वारा अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से राज्य में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि भुवनेश्वर के एक टैटू पार्लर में विदेशी महिला ने अपनी जंघा पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया है। आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर ओडिशा में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिससे धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात सामने आई है।
हिंदू सेना के सदस्यों ने इस घटना को धार्मिक आस्था का अपमान बताते हुए सहीद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। संगठन के अनुसार, भगवान जगन्नाथ ओडिशा के लोगों के लिए परम पूजनीय हैं और इस तरह के टैटू को अनुचित स्थान पर बनवाना अस्वीकार्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
यह विवाद तब भड़का जब महिला ने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसके बाद नेटिज़न्स और धार्मिक संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे संस्कृति और परंपराओं के प्रति असंवेदनशीलता करार दिया। लोगों का कहना है कि ऐसे पवित्र धार्मिक प्रतीकों को सम्मानपूर्वक स्थान पर चित्रित किया जाना चाहिए।
गैर-सरकारी संगठन के लिए काम करती है महिला
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि महिला एक गैर-सरकारी संगठन के लिए काम करती है। अधिकारी ने बताया कि कुछ जगन्नाथ भक्तों ने रविवार को शहीदनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (जानबूझकर किया गया और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों में शामिल सुब्रत मोहानी ने कहा कि अनुचित जगह भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। यह सभी जगन्नाथ भक्तों और सामान्य रूप से हिंदुओं का अपमान है। हमने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विदेशी महिला ने सार्वजनिक माफी मांगी
इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद विदेशी नागरिक और टैटू पार्लर के मालिक ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। महिला ने हाथ जोड़कर एक वीडियो में कहा कि मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं प्रतिदिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मैंने कलाकार से टैटू को बस, किसी ऐसा जगह पर बनाने के लिए कहा था जो छिपा रहे। मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटवा दूंगी। मेरी गलती के लिए मुझे माफ करें।
टैटू की दुकान के मालिक ने कहा : टैटू हटाया जाएगा
टैटू की दुकान के मालिक ने कहा कि महिला अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने के लिए उनकी दुकान पर आई थी। टैटू पार्लर के मालिक ने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने उसे ऐसा न करने की सलाह देते हुए कहा था कि वह इसे अपनी बांह पर गुदवा ले लेकिन उसने इसे अपनी जांघ पर ही गुदवाने पर जोर दिया। मैं इस घटना के लिए माफी मांगता हूं। मैं उस समय दुकान पर मौजूद नहीं था। टैटू कलाकार लगभग 25 दिन के बाद टैटू को या तो ढक देगा या इसे हटा देगा, क्योंकि इसे अभी हटाने से संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि महिला ने आश्वासन दिया है कि वह टैटू को हटवाने या ढकने के लिए दोबारा दुकान पर आएगी।
टैटू कलाकार को गिरफ्तार
भुवनेश्वर। शहीद नगर पुलिस ने सोमवार को एक विदेशी महिला की जांघ पर भगवान जगन्नाथ का विवादित टैटू बनाने के मामले में एक टैटू कलाकार को गिरफ्तार किया।
टैटू कलाकार की पहचान रॉकी रंजन बिशोई के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर में ‘रॉकी टैटूज’ पार्लर का मालिक है।
शिकायत के बाद शहीद नगर पुलिस ने दुकान के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला (85/25) दर्ज किया। नतीजतन, पुलिस ने रॉकी रंजन बिशोई को गिरफ्तार कर लिया।