-
दरजीपोखरी काली मंदिर का होगा विकास
बालेश्वर। बालेश्वर नगर पालिका के 28 नंबर वार्ड में दो जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। विधायक मानस कुमार दत्त ने इसका शिलान्यास किया।
राज्य सरकार के पंचायती राज एवं पेयजल आपूर्ति विभाग के माध्यम से सदर पंचायत समिति की ओर से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत चार लाख रुपये की लागत से दरजीपोखरी काली मंदिर का विकास किया जाएगा। साथ ही स्थानीय आदिवासियों के सार्वजनिक स्थल (जाहिरा पीठ) के पुनरुद्धार के लिए दो लाख रुपये की परियोजना की भी आधारशिला रखी गई।
विधायक मानस कुमार दत्त ने सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर 28 नंबर वार्ड की पार्षद गौरी दास भी उपस्थित थीं और उन्होंने जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विधायक के प्रयासों की सराहना की।
इसके अलावा गंगाधर राउत, सर्वेश्वर पात्र, पूर्व पार्षद जय प्रकाश दास, धीरज मोहंती, दुर्गा बेहरा, सौभाग्य मानस नायक, राजेंद्र चटर्जी, सस्मिता शुक्ला, गोलक पात्र, पूर्ण चंद्र सिंह, विवेकानंद राउत, दीपक मोहंति, प्रभात साहू, रामदास माझी, जीता माझी, प्रकाश मोहंती, रवींद्र बारिक और चित्त रंजन पाणिग्राही समेत कई स्थानीय नागरिक इस शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे।