कलाहांडी। जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के तलाबोरा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 4 वर्षीय बच्ची और 5 वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है। घटना के समय उनकी मां सुसारी माझी जंगल में लकड़ी लेने गई थीं, जिससे बच्चे घर पर अकेले थे।
स्थानीय लोगों ने बच्चों की चीखें और आग की लपटें देखकर बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक मां जंगल से लौटी, तब तक आग दोनों बच्चों की जिंदगी लील चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
