Home / Odisha / बारबाटी स्टेडियम में लाइट फेल होने पर पाकिस्तान ने कसा तंज

बारबाटी स्टेडियम में लाइट फेल होने पर पाकिस्तान ने कसा तंज

  • पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का जमकर मजाक उड़ाया

  • एक्स पर लिखा – पीसीबी पुराने फ्लडलाइट्स बीसीसीआई को कर सकता है डोनेट

  • दूसरे ने कहा – ये है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड? शर्मनाक स्थिति

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान लाइट फेल होने की घटना ने देश को शर्मिंदा कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब भारत की पारी का सातवां ओवर चल रहा था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे और टीम मजबूत स्थिति में थी।
छठे ओवर में फ्लडलाइट्स हल्की बंद होनी शुरू हुई और सातवें ओवर में पूरी तरह बंद हो गईं, जिससे खेल को करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा। खिलाड़ी हैरान-परेशान खड़े रहे और अंपायरों के साथ चर्चा के बाद मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए।
इस घटना का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का जमकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि पीसीबी पुराने फ्लडलाइट्स बीसीसीआई को डोनेट कर सकता है। वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा कि ये है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड? शर्मनाक स्थिति।
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि बीसीसीआई को कुछ पैसे डोनेट कर दो ताकि वे नए फ्लडलाइट्स खरीद सकें। या फिर गद्दाफी स्टेडियम वाले चीनी फ्लडलाइट्स भेज दो।
गद्दाफी स्टेडियम की घटना से तुलना
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में नए फ्लडलाइट्स के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र चोटिल हो गए थे। कैच पकड़ने के दौरान रोशनी से उनकी आंखें चौंधिया गईं और गेंद उनके चेहरे पर लग गई थी।
अव्यवस्थाओं ने ओडिशा की साख पर उठाए सवाल
कटक के बारबाटी स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को निर्णायक जीत दिलाई, लेकिन स्टेडियम में हुई अव्यवस्थाओं और तकनीकी खामियों ने इस ऐतिहासिक स्थल की अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले ही दिन टिकट खत्म
मैच से पहले ही टिकट बिक्री के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। 5 फरवरी को ऑफलाइन काउंटर से टिकट बिक्री के पहले ही दिन टिकट खत्म हो गए। भीड़ की अफरातफरी में बैरिकेड्स टूट गए, कई लोग बेहोश हो गए और भीड़ से बाहर निकलने में असमर्थ रहे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बांस के बैरिकेड्स काटने पड़े। इसके अलावा, टिकटों की काला बाजारी की खबरें भी सामने आईं, हालांकि पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गर्मी से बचाने के लिए पानी का छिड़काव
मैच के दौरान कटक का तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस था। दर्शकों को गर्मी से राहत देने के लिए कर्मचारियों को पोर्टेबल वाटर स्प्रे से पानी का छिड़काव करते देखा गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसके बाद ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) और बीसीसीआई की आलोचना हुई। दर्शकों ने स्टेडियम की पुरानी संरचना और उचित छांव की कमी पर सवाल उठाए। टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी और राजस्व के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए गए।
डीजे पर रोहित की नाराजगी
फ्लडलाइट ठीक होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर लौटे, तो रोहित शर्मा रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, लेकिन डीजे के लगातार संगीत बजाने से वे परेशान हो गए। अंततः उन्होंने इशारा करके संगीत बंद करने को कहा और गुस्से में कुछ अपशब्द भी कहे।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
यह वनडे मैच छह साल बाद बारबाटी स्टेडियम में खेला गया था, लेकिन पुरानी संरचना और अव्यवस्थाओं के कारण इसे सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा। ओडिशा सरकार ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) से इन घटनाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।
पास वितरण भी सवालों के घेरे में
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) की ओर से मीडिया को पास जारी करने की प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में रही है। कहा जा रहा है कि क्रिकेट मैच को कवर करने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकारों को पास के लिए आवेदन करने की सूचना भी नहीं दी गई। राष्ट्रीय मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि वह साल 2000 से मैच कवर कर रहे हैं। कोलकाता इडेन गार्डेन से लेकर यहां तक मैच उन्होंने कवर किया है। इस बार बताया भी नहीं गया कि पास के लिए आवेदन करना है। हालांकि साल 2017 में बीसीसीआई ने एक पास जारी किया था, जिसे स्थायी बताया गया था, लेकिन इस बार कब और किसने तथा कैसे आवेदन की सूचना जारी की, इसका पता भी नहीं चला।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में सांड के हमले से महिला की मौत

स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर मंचेश्वर थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *