Home / Odisha / बीजद पार्षदों ने किया भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा

बीजद पार्षदों ने किया भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा

  • खंडगिरि कुम्भ मेला में भाजपा सांसद और विधायक के साथ मंच पर दिखे बीजद के पार्षद

  • राजनीतिक गलियारे में उठे सवाल

भुवनेश्वर। खंडगिरि कुम्भ मेला के समापन समारोह में बीजद के दो पार्षद, अमरेश जेना और बिरंची नारायण महासुपकार भाजपा सांसद अपराजिता षाड़ंगी और एकाम्र विधायक बाबू सिंह के साथ मंच साझा करते नजर आए।
इस मौके पर दोनों पार्षदों ने अपने भाषण भी दिए, जिससे भाजपा के प्रति उनके झुकाव की अटकलें तेज हो गई हैं। साथ ही भुवनेश्वर बीजद गुट के भीतर कथित बढ़ते विवादों को लेकर भी चिंताएं गहरा गई हैं।
पिछले वर्ष सितंबर में बीजद ने जेना, महासुपकार और दो अन्य नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की थी। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था।
उस समय जेना ने दावा किया था कि उनका उद्देश्य पार्टी को ‘ठीक करना है, तोड़ना नहीं’ जबकि महासुपकार ने पार्टी एकता बनाए रखने पर जोर दिया था। इस विवाद के बीच 25 से 30 बीजद पार्षदों ने पुरी के लोकनाथ मंदिर का दौरा कर एकता बनाए रखने की प्रतीकात्मक शपथ ली थी।
भुवनेश्वर के इस घटनाक्रम से कुछ दिन पहले ही गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में बीजद गुटों के बीच मेयर पद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था।
पूर्व विधायकों रमेश चंद्र चाउपटनायक और बिक्रम पंडा के समर्थकों ने मेयर संगमित्रा दलई को हटाने की कोशिश की थी, जिसके चलते दलई को पुलिस सुरक्षा लेनी पड़ी। यह विवाद नगर निगम बैठकों तक में हंगामे का कारण बन गया।
फिलहाल, पार्षद अमरेश जेना और बिरंची नारायण महासुपकार ने भाजपा से जुड़ाव के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share this news

About desk

Check Also

कोटिया में दो आधार कार्ड पर सुभद्रा का लाभ नहीं

ओडिशा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के भी हैं आधार कार्ड इस समस्या का समाधान करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *