-
17 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर किया था प्रचार
-
14 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हुई
भुवनेश्वर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड जनादेश के बाद केंदुझर के सांसद और दिल्ली बीजेपी ओड़िया सेल के प्रभारी अनंत नायक ने दिल्ली में रह रहे प्रवासी ओड़िया समुदाय के प्रति पार्टी की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की। नायक ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में रह रहे प्रवासी ओड़िया ने भारतीय जनता पार्टी को अपार समर्थन दिया, जिसके कारण कई विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि केंदुझर सांसद अनंत नायक को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बीजेपी ओड़िया सेल के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी थी और विधानसभा चुनाव संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। दिल्ली में रह रहे प्रवासी ओड़िया तक पहुंचने और उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए उन्होंने रणनीति तैयार की थी। उन्होंने खुद 17 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया और इन क्षेत्रों में से 14 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विशाल जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए नायक ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों में विश्वास का प्रतीक है। इस विशाल विजय से यह साबित हो गया है कि देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। दिल्ली की राजधानी में भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि लगभग 27 वर्षों के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सत्ता में वापस लौट रही है। इस विशाल विजय के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और दिल्ली के जनसाधारण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।