-
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित
-
कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया संवाद
भुवनेश्वर। 16वें वित्त आयोग की टीम ने कल ओडिशा के चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचकर ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय और कालींगा स्टेडियम का दौरा किया।
जनजातीय संग्रहालय में उन्होंने जनजातीय आभूषण, पायल, चूड़ियाँ, कमरबंध आदि को विशेष अभूषण केंद्र में देखा। इसके अलावा, वे जनजातीय हथकरघा, फर्नीचर, डोकड़ा शिल्प और विभिन्न चित्रकला से भी प्रभावित हुए। उन्होंने जनजातीय समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली पर एक वृत्तचित्र भी देखा। जनजातीय आवास परिसर और राज्य सरकार द्वारा जनजातियों की कला, परंपराओं और कलाकृतियों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
इसके बाद, आयोग ने कलिंग स्टेडियम का दौरा किया और वहां के खेल विज्ञान केंद्र, बायोमैकेनिक्स लैब, गेट लैब, स्पिन स्टूडियो, पैरा एथलीट प्रदर्शन केंद्र, टेनिस केंद्र, एथलेटिक्स केंद्र, हॉकी स्टेडियम, जिमनास्टिक्स केंद्र, जल क्रीड़ा केंद्र और गोपीचंद बैडमिंटन उच्च प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान, वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया, अजय नारायण झा, अन्नी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ मनोज पंडा, आर्थिक सलाहकार डॉ प्रशांत कुमार पंडा, संयुक्त निदेशक प्रिया सर्राफ, उप निदेशक मंशी गुप्ता और शिखा सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव शाश्वत मिश्र, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव भास्कर ज्योति शर्मा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।