भुवनेश्वर। वसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्यवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि मां सरस्वती की अपार करुणा से सभी के जीवन में ज्ञान, सुख, शांति और समृद्धि का आगमन हो। उन्होंने इस पावन पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज में सकारात्मकता और ज्ञान की वृद्धि की कामना की।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि यह शुभ दिवस ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है, जो हमें सद्बुद्धि, विवेक और सृजनशीलता का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। वसंत ऋतु नई ऊर्जा, उमंग और उल्लास लेकर आती है। मां सरस्वती की कृपा से समाज ज्ञान, संस्कार और सद्भाव से परिपूर्ण हो, यही कामना है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पवित्र वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन। विद्यादायिनी मां सरस्वती की अपार कृपा से विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान के प्रकाश से उजाला हो। सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।
वसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर राज्यभर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। शिक्षण संस्थानों और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Check Also
बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के तीन उड़ान का सफल परीक्षण
ओडिशा तट से डीआरडीओ ने किया परीक्षण भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने …