-
पीढ़ीगत बदलाव की आवश्यकता पर जोर
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के युवा नेताओं की बढ़ती सक्रियता और उनके लगातार जुटान को लेकर चल रही अटकलों के बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया।
सामंतराय ने पार्टी की दिशा तय करने में युवाओं की भूमिका और संभावनाओं को रेखांकित किया। अपने आवास पर हुई एक ऐसी ही बैठक पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी का नेतृत्व युवाओं के हाथ में होगा।
सामंतराय ने इस पीढ़ीगत बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि युवा पार्टी को आगे ले जा सकते हैं। जीतें या हारें, जनता से वोट प्राप्त करने के बाद उन्होंने लंबा सफर तय किया है। इन युवाओं की ऊर्जा और जोश उच्च स्तर पर है और मुझे लगता है कि बीजद इस नई पीढ़ी के नेतृत्व में और अधिक प्रगति करेगी।
सामंतराय ने यह भी बताया कि कुछ नेता, जो उनके साथ विधायक थे और बाद में चुनाव हार गए, अब एक लंबे समय बाद फिर से एकजुट हो रहे हैं।
युवा नेताओं को बीजद की बागडोर सौंपने के सवाल पर सामंतराय ने कहा कि यह पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक की सोच के अनुरूप होगा।
जल्दबाजी से बचने की चेतावनी
सामंतराय ने उन नेताओं को चेतावनी दी जो यह मानते हैं कि पार्टी में शामिल होते ही उन्हें तुरंत बड़ी जिम्मेदारी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सोचना गलत है कि आज पार्टी में शामिल होकर कल ही सर्वोच्च पद हासिल कर लेंगे। आगामी पीढ़ी आगे आएगी और कोई इसे रोक नहीं सकता। उनके इस बयान से बीजद में युवा नेतृत्व को लेकर चल रही चर्चाओं को और बल मिला है।