-
मौके से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
मालकानगिरि। ओडिशा पुलिस ने मालकानगिरि जिले में नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मालकानगिरि एसपी विवेकानंद शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को एमवी-79 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंठापल्ली और मोतु थाना क्षेत्र के जिनेलगुड़ा तथा तोकालगुड़ा इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। यह इलाका छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटा हुआ है।
तलाशी के दौरान पुलिस को करीब शाम 4:30 बजे एक बड़ा नक्सली ठिकाना मिला।
बरामद सामानों में 1 एसएलआर राइफल, 2 एसएलआर मैगजीन, 4 हथियार चार्जर क्लिप, 50 राउंड 7.62 एमएम एसएलआर बॉल गोला-बारूद, 2 राउंड .303 बॉल गोला-बारूद, 1 मैगजीन पाउच, 1 टूथब्रश, 2 साबुन, 1 शर्ट, 1/2 मीटर जंगल पैच कपड़ा, 1 मार्कर, 1 सीटी की डोरी, 1 टॉर्च, 1 रुमाल, 1 स्क्रूड्राइवर, 1 सिरिंज, 1 साबुन का डिब्बा, 1 सिम के साथ मोबाइल फोन और कुछ नक्सली साहित्य शामिल हैं।
पुलिस को शक है कि नक्सलियों ने इस इलाके में कैंप बनाए थे और पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन के चलते वहां से भाग गए। मालकानगिरि एसपी ने कहा कि यह विस्फोटक और अन्य सामान एओबीएसजेडसी के नक्सली कैडर के हैं और इनका इस्तेमाल नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था।
पिछले साल नवंबर में भी सुरक्षाबलों ने बौध जिले के बहाबलकोल रिजर्व फॉरेस्ट के पास कंपूआ और कुआकुमुडा में दो नक्सली ठिकानों का भंडाफोड़ किया था और कई सामान बरामद किए थे। इससे सीपीआई (माओवादी) के केकेबीएन डिवीजन को बड़ा झटका लगा था, जो कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय है।