-
ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च में “मटेरियल्स केमिस्ट्री में प्रगति” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन
भुवनेश्वर। ओडिशा केमिकल सोसाइटी (ओसीएस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “मटेरियल्स केमिस्ट्री में प्रगति” का आज ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (ओयूटीआर), भुवनेश्वर में शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने रसायन विज्ञान को विज्ञान का आधार बताते हुए राज्य में एक समर्पित रसायन विज्ञान संस्थान की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
उद्घाटन सत्र में ओडिशा केमिकल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो अजय कुमार बेहरा और ओयूटीआर के कुलपति प्रो विभूति भूषण बिस्वाल ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके विचारपूर्ण संबोधन ने शोधकर्ताओं, विद्वानों और विशेषज्ञों को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान की।
बताया गया है कि अगले दो दिनों तक सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्र और समापन समारोह आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में नई प्रगति करने की उम्मीद करता है, बल्कि समाज की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देने का लक्ष्य रखता है।