-
पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती पर किया गया स्मरण
भुवनेश्वर। एम्स भुवनेश्वर ने आज सुशासन दिवस मनाते हुए भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में उस दूरदर्शी नेता को याद किया गया, जिन्होंने एम्स भुवनेश्वर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दी।
अपने संबोधन में एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास ने वाजपेयी के योगदान के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर परिसर में एक विशेष स्मृति सभा आयोजित की गई, जिसमें डीन (परीक्षा) डॉ सौभाग्य कुमार जेना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार परिडा, उप निदेशक (प्रशासन) अभिजीत सरकार, एसएओ रश्मि रंजन सेठी, डॉ अशोक कुमार जेना, समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों, फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि स्वरूप, परिसर में स्थापित श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह प्रतिमा एम्स भुवनेश्वर के संस्थापक के रूप में उनकी भूमिका को सम्मान देने के लिए स्थापित की गई है। संस्थान की आधारशिला 15 जुलाई 2003 को श्री वाजपेयी द्वारा रखी गई थी। एम्स भुवनेश्वर देश में स्थापित दूसरा एम्स है और यह एकमात्र एम्स है, जिसकी आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वयं रखी थी।
यह कार्यक्रम वाजपेयी के सुशासन और भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान की स्थायी विरासत की याद दिलाने वाला था। एम्स भुवनेश्वर उनके उस दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है, जो सभी के लिए समान और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।