-
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने पर दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। केंदुझर के सांसद अनंत नायक ने राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे केंदुझर के नृत्यशिल्पियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नायक ने बुधवार को केंदुझर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे केंदुझर (इंद्रधनुष) के ओड़िशी नृत्यशिल्पियों से राज्य अतिथि गृह में मुलाकात की। उन्होंने कलाकारों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें विजयी होकर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके साथ मयूरभंज सांसद नव चरण माझी भी उपस्थित थे।
यहां उल्लेखनीय है कि ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग तथा खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव – 2024 की शुरुआत भुवनेश्वर स्थित गुरु केलुचरण महापात्र ओड़िशी अनुसंधान केंद्र में हो चुकी है। यह युवा महोत्सव 24 दिसंबर को शुरू हुआ था और 26 दिसंबर को समाप्त होगा।