-
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी ओडिशा दौरे के दौरान 28 दिसंबर को संबलपुर का दौरा करेंगे। यह जानकारी संबलपुर के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जयनारायण मिश्र ने शनिवार को दी। मिश्र के अनुसार, शाह पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह तीन से चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह बुरला में स्थित नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी बताया कि शाह गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और कुछ अन्य मंत्री भी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।