-
बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए आवश्यकताओं को पूरा पर ध्यान
-
कई सड़कों, फ्लाईओवर, रेलवे ओवर ब्रिज और रिंग रोड के निर्माण को लेकर बैठक
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सड़क यातायात प्रबंधन और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन पहलों को वाहन चालना और यातायात प्रबंधन की दक्षता और सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए। शहर की यातायात समस्याओं को हल करने के लिए लोक सेवा भवन में सार्वजनिक निर्माण विभाग और आवास एवं शहरी विकास विभाग द्वारा विभिन्न सड़क परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तावित परियोजनाओं में जयदेव विहार से नंदनकानन तक नया सड़क मार्ग, पटिया स्टेशन चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 तक रिंग रोड, सुंदरपदा-जटनी सड़क का विकास, पितापल्ली से त्रिशूलिया तक नया सड़क मार्ग, गणित संस्थान से एकाम्र कानन तक नया सड़क मार्ग, कल्पना चौक-म्यूजियम-रवी टाकीज के पास नया फ्लाईओवर, शिशु भवन और मौसिमा के बीच नया रेलवे ओवर ब्रिज, तमांडो से चंदका, बारंग, धौली होकर फिर से तमांडो तक नया रिंग रोड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आवास और शहरी विकास विभाग ने भुवनेश्वर- कटक- पुरी आर्थिक क्षेत्र गठन और ग्रेटर भुवनेश्वर विकास परियोजना के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा, लोक निर्माण और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री कृष्णचंद्र महापात्र, मुख्य सचिव मनोज आहुजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी ढाल, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वीवी यादव, आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती उषा पाढ़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।