-
राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाने और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने पर जोर
भुवनेश्वर। एमएसएमई उद्यमियों के लिए केनरा बैंक द्वारा विशेष एमएसएमई क्लस्टर मीट-आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को भुवनेश्वर स्थित वर्ल्ड स्किल सेंटर में किया गया। यह कार्यक्रम राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक अशोक चंद्र और महाप्रबंधक (सर्कल प्रमुख) जगदीश चंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने एमएसएमई उद्यमियों को बैंक के नवीनतम उत्पादों, सरकारी योजनाओं और वित्तीय सहायता के विकल्पों के बारे में जागरूक किया।
बैंकिंग उत्पादों पर कार्यशाला के दौरान ऋण, जमा और डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं पर चर्चा के दौरान उद्यमियों को सरकारी सब्सिडी और विकास योजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 515 लीड्स प्राप्त हुईं, जिनकी कुल राशि 220 करोड़ रुपये थी।
कार्यक्रम में केनरा बैंक ने एमएसएमई उद्यमियों को अपने निकटतम शाखा का दौरा करने और वित्तीय जरूरतों के लिए सहायता प्राप्त करने का निमंत्रण दिया।
केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त करने का प्रयास जारी रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
