Home / Odisha / बिजली वितरण कंपनियों पर 6,587 करोड़ का बकाया : सिंहदेव

बिजली वितरण कंपनियों पर 6,587 करोड़ का बकाया : सिंहदेव

  • सबसे अधिक बकाया सेसू पर

  • विधानसभा में ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

भुवनेश्वर। ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने बुधवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य की चार बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) पर सरकार का कुल 6,587 करोड़ रुपये का बकाया है।
सत्यवादी से विधायक ओम प्रकाश मिश्र द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह देव, जो ऊर्जा विभाग का प्रभार भी संभालते हैं, ने प्रत्येक वितरण कंपनी पर बकाया राशि का विवरण प्रस्तुत किया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन कंपनियों में सबसे अधिक बकाया से सेसू पर है, जो 2,651 करोड़ रुपये है। अन्य कंपनियों में नेस्को पर 951 करोड़ रुपये, वेस्को पर 1,677 करोड़ रुपये और साउथको पर 1,300 करोड़ रुपये का बकाया है।
टाटा पावर के अधीन डिस्कॉम्स
गौरतलब है कि ये सभी बिजली वितरण कंपनियां अब टाटा पावर के तहत काम कर रही हैं, जो अब सीईएसयू को टीपीसीओडीएल, नेस्को को टीपीएनओडीएल, वेस्को को टीपीडब्ल्यूओडीएल और साउथको को टीपीएसओडीएल के रूप में संचालित करती है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रिडको नई प्रबंधन टीम के साथ मिलकर इन बकायों को निपटाने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।
स्थिति पर सरकार की नजर
ऊर्जा विभाग के मुताबिक, सरकार इन विवादों को हल करने और बिजली वितरण सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *