-
बीजद अध्यक्ष पर अपरोक्ष रूप से किया कटाक्ष
-
नवीन निवास से काम करने की शैली को लेकर कसा तंज
-
मोहन माझी के तूफानी दौरों को बताया भाजपा की कार्य संस्कृति
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के घर के समीप आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जमकर दहाड़े और उन पर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का नाम लिये बिना प्रधानमंत्री ने उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब ओडिशा की जनता पहली बार महसूस कर रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके पास आ रहे हैं। मोदी ने कहा कि पहले यह कभी नहीं हुआ था।
मोदी ने नवीन पटनायक की कार्यशैली पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए राज्य में वर्षों से शासन की शैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब वह शैली बदल चुकी है। प्रधानमंत्री ने राज्य की राजनीति और कार्यशैली में आए इस बदलाव को भाजपा की कार्य संस्कृति से जोड़ा और कहा कि अब ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व में जन-केंद्रित और विकास-प्रधान शासन का दौर शुरू हो चुका है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में जबसे भाजपा की सरकार बनी है, तबसे राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। गांवों में जा रहे हैं। लोगों की शिकायतों का समाधान कर रहे हैं। इससे पहले कभी इस तरह का प्रयास नहीं किया, जैसा अब मोहन माझी के नेतृत्व में हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन माझी के नेतृत्व में ओडिशा में बदलाव आ रहा है। मोहन माझी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को समझने और समाधान करने के लिए एक नई कार्यशैली अपनाई है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन माझी के ‘जन-दर्शन’ कार्यक्रमों ने ओडिशा की जनता में विश्वास और उम्मीद का संचार किया है।
मोदी ने कहा कि यह शैली भाजपा की संस्कृति है। कार्यकर्ताओं और नेताओं की सक्रियता का भी जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का काम सिर्फ चुनावी जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह निरंतर जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को समझने और समाधान करने पर केंद्रित है।
उन्होंने मोहन माझी की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यह भाजपा की कार्य संस्कृति का हिस्सा है, जहां नेता जनता के बीच रहते हुए उनके हर छोटे-बड़े मुद्दे का समाधान करते हैं। मोदी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि भाजपा की नीतियों ने ओडिशा की जनता को विकास की दिशा में बड़ा बदलाव दिखाया है और अब ओडिशा में भाजपा की सरकार की ओर जनता का रुझान बढ़ता जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
