-
कई जगहों पर जांच जारी
भुवनेश्वर। आयकर विभाग ने मंगलवार को खनन कंपनी एसएन मोहंती समूह पर टैक्स चोरी के आरोपों में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी केंदुझर जिले के जोड़ा और बड़बिल इलाकों के साथ-साथ भुवनेश्वर में भी की जा रही थी। इसके अलावा, कंपनी के बड़बिल स्थित कार्यालय, प्रबंध निदेशक प्रबोध मोहंती के न्यू फॉरेस्ट पार्क कॉलोनी स्थित घर और भुवनेश्वर के फॉरेस्ट पार्क में कॉर्पोरेट मुख्यालय पर भी छापेमारी जारी थी। कंपनी के बॉक्साइट खदान पर भी जांच चल रही थी।
आयकर विभाग की छह टीमें इस छापेमारी अभियान में जुटी हुई हैं और जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी बरामद होने की खबर है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी का कोलकाता में भी एक सहयोगी कार्यालय है और वहां भी छापेमारी की जा रही है। हालांकि, टैक्स चोरी की सटीक राशि का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसे करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला माना जा रहा है। आयकर विभाग ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल, इस छापेमारी को लेकर खनन कंपनी एसएन मोहंती समूह की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।