Home / Odisha / बीजद सरकार ने बम फेंककर मुझे मारने की कोशिश की : मोहन माझी

बीजद सरकार ने बम फेंककर मुझे मारने की कोशिश की : मोहन माझी

  • सुंदरगढ़ में मुख्यमंत्री ने तत्कालीन बीजद सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

  • कहा- भगवान की कृपा से मैं बचा

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने रविवार को सुंदरगढ़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बीजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती बीजद सरकार ने बम फेंककर मुझे मारने की कोशिश की थी। मैंने हमेशा बीजद सरकार के खिलाफ विधानसभा के भीतर और बाहर संघर्ष किया, इसीलिए उन्होंने मुझे खत्म करने की योजना बनाई।
मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि बीजद सरकार ने मुझे खत्म करने के लिए दो बम फेंके, लेकिन भगवान की कृपा से मैं बच गया। मुझे कोई चोट नहीं आई। मुझे लगता है कि यह भगवान की इच्छा थी कि आज मैं मुख्यमंत्री के पद पर हूं और राज्य के समग्र विकास की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है।
सुंदरगढ़ में विकास के नाम पर लूट
मुख्यमंत्री ने बीजद सरकार पर सुंदरगढ़ जिले के विकास के नाम पर जिला खनिज निधि (डीएमएफ) का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजद ने सुंदरगढ़ को विकास के नाम पर बर्बाद कर दिया।
पहले भी लगाए थे आरोप
इससे पहले, जून में मुख्यमंत्री माझी ने अपने गृह जिले केंदुझर में झुमपुरा की एक जनसभा में बीजद पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि केंदुझर के मंडुआ में मुझे बम विस्फोट में मारने की कोशिश की गई। हालांकि, मां तारेणी, मां दुर्गा, भगवान बलदेव और भगवान जगन्नाथ की कृपा और लोगों के प्रेम से मैं बच गया।
बीजद का कोई जवाब नहीं
हालांकि खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर बीजद की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

Share this news

About desk

Check Also

मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *