Wed. Apr 16th, 2025
  • आधुनिक तकनीक से होगा युक्त

भुवनेश्वर। प्रदेश की जनता को हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पुरी में आधुनिक तकनीक से युक्त सबमरीन केबल लैंडिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। इस उद्देश्य को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एक बैठक आयोजित की गई। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

यह ओडिशा का पहला सबमरीन केबल लैंडिंग स्टेशन होगा। इसके माध्यम से राज्यवासियों को उन्नत इंटरनेट सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी, जिससे 2036 तक विकसित ओडिशा के निर्माण के सपने को और मजबूती मिलेगी।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *