बालेश्वर। बालेश्वर जिले के सोरो पुलिस थाना क्षेत्र के खरसहापुर गांव में बुधवार को दो बहनों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
बताया गया है कि राज लक्ष्मी और भाग्य लक्ष्मी, जो मनस बेहरा की बेटियां थीं, पास के तालाब में नहाने गई थीं। नहाते समय वे गहरे पानी में फिसल गईं और डूब गईं।
परिवार के सदस्यों ने उनकी खोजबीन की और तालाब से उन्हें बचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत सोरो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोरो पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
