-
1443 अवैध भट्ठियां तोड़ी गईं
-
1957 लोग गिरफ्तार, 183 वाहन जब्त
भुवनेश्वर। राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ 20 अगस्त को शुरू किया गया अभियान लगातार जारी है। 15 दिनों से चल रहा यह अभियान पूरे राज्य में सबसे लंबा और बड़ा अभियान माना जा रहा है।
राज्य सरकार के सख्त रुख के बाद आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा इन अवैध शराब भट्टियों और बिक्री केंद्रों तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में पूरे राज्य में अब तक 1443 अवैध भट्ठियां तोड़ी गईं हैं। इसी तरह दस अवैध भट्टियों को बुलडोजर लगा कर मिट्टी में मिला दिया गया है। इनमें से केवल राजधानी में 51 अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया है
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 3618 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 1519 स्थानों पर छापा मार कर 1957 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में 1 लाख 83 हजार 669 लीटर अवैध शराब और 17 लाख 26 हजार 559 किलोग्राम शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले 183 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
इस अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधि व आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से चले आ रहे इन सभी अवैध शराब को लेकरसख्त रुख अपनाएगी। इस प्रक्रिया को अगले दिनों में और तेज किया जाएगा।