-
एम्स भुवनेश्वर में कराये गये भर्ती
-
पहले चरण के मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर दास के साथ हुई मारपीट
ब्रह्मपुर। भाजपा के ब्रह्मपुर लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्राही और ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर दास के बीच सोमवार को गोसानीनुआगांव में मारपीट हो गई। इस दौरान प्रदीप पाणिग्राही घायल हो गये। उनके सीने में चोट लगी है और उन्हें एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। यह घटना उत्कलमणि यूपी स्कूल में बूथ पर मतदान के दौरान हुई। झड़प के बाद पाणिग्राही को पहले एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच स्थानीय थाने की पुलिस ने दास को हिरासत में ले लिया, जिससे उनके समर्थकों ने हंगामा किया। दास के समर्थकों ने आरोप लगाया कि बूथ में धांधली की जा रही थी, वहीं पाणिग्राही के समर्थकों ने दावा किया कि यह मुद्दा ईवीएम की सीलिंग को लेकर उठा, जिससे हंगामा हुआ।
हंगामे के कारण थाना परिसर में तनाव व्याप्त हो गया। दास के समर्थकों ने धरना दिया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की।
न्यायिक हिरासत में भेजे गये शिवशंकर दास
हालांकि, भाजपा के ब्रह्मपुर लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्राही पर हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया।
निर्दलीय उम्मीदवार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्रदीप पाणिग्राही के सीने में फ्रैक्चर – पत्नी
इस बीच, भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्राही को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद आज भुवनेश्वर एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया।
प्रदीप पाणिग्राही की पत्नी सुजाता ने कहा कि सीने में फ्रैक्चर था, गर्दन में भी चोट है, इसलिए हम एम्स भुवनेश्वर आये हैं। चुनाव हारने के डर से ये सब किया गया है। हिंसा चरम पर पहुंच गयी है। हालांकि ओडिशा में मुख्यमंत्री अहिंसा का दावा कर रहे हैं, लेकिन हिंसा का लोग करारा जवाब देंगे।