-
मारपीट में कई कार्यकर्ता घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत
भद्रक। जिले के बंसदा थाना अंतर्गत बजरापुर पंचायत में नामांकन के दौरान भाजपा और बीजद बीच हुई झड़प में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। जल्द ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और उनमें मारपीट होने लगी।
घायलों में पूर्व सरपंच नारायण माझी, रंजन दास, कौशल्या महालिक और कैलाश चंद्र बिलास शामिल हैं।
इस संबंध में भाजपा ने बांसदा थाने में पूर्व सरपंच नारायण माझी, वर्तमान सरपंच के पति और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। इसी तरह बीजद ने भी जवाबी शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक घायल भाजपा कार्यकर्ता कपिला महालिक ने कहा कि सरपंच का पति इसके लिए ज़िम्मेदार है। अगर 24 घंटे के भीतर किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम कानून अपने हाथ में ले लेंगे।
इधर, आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सरपंच के पति और बीजद कार्यकर्ता राहुल साहू ने कहा कि पुलिस जांच ही सच्चाई का पता लगा सकती है।
चांदबाली के एसडीपीओ कार्तिक चंद्र मल्लिक ने मीडिया को दिये गये बयान में कहा है कि हमारी जांच चल रही है। एक बार यह पूरा हो जाए तो हम कह सकते हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल थे।