Home / Odisha / भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम में ओडिशा के तीन खिलाड़ी शामिल
Hockey भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम में ओडिशा के तीन खिलाड़ी शामिल

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम में ओडिशा के तीन खिलाड़ी शामिल

  • ये तीनों खिलाड़ी करेंगे अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

भुवनेश्वर। ओडिशा के तीन खिलाड़ियों को 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर (अंडर-21) पुरुष हॉकी टीम में चुना गया है। यह टीम 20 से 29 मई तक यूरोप का दौरा करेगी और बेल्जियम, जर्मनी और एक नीदरलैंड क्लब टीम, जिसे ब्रेडेज हॉकी वेरेनिगिंग पुश कहा जाता है, के खिलाफ तीन देशों में पांच मैच खेलेगी।।

ओडिशा के चयनित तीनों खिलाड़ियों में डिफेंडर अनमोल एक्का और मिड-फील्डर रोसन कुजूर और मुकेश टोप्पो शामिल हैं। ये तीनों अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे। एक्का और कुजूर दोनों भुवनेश्वर स्थित ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर के कैडेट हैं। टोप्पो सरकार द्वारा संचालित स्पोर्ट्स हॉस्टल, पानपोष, राउरकेला से है।

भारतीय टीम का नेतृत्व डिफेंडर रोहित करेंगे और उनके डिप्टी के रूप में शारदानंद तिवारी होंगे। हॉकी इंडिया की पहल के तहत भारतीय जूनियर्स बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में मैच खेलेंगे ताकि टीम को अनुभव हासिल करने और अनुभव बढ़ाने में मदद मिल सके। वे अपना पहला मैच 20 मई को एंटवर्प, बेल्जियम में बेल्जियम के खिलाफ खेलेंगे और 22 मई को ब्रेडा, नीदरलैंड में उन्हीं के खिलाफ खेलेंगे।

इसके बाद भारतीय जूनियर्स 23 मई को ब्रेडा में नीदरलैंड क्लब टीम, ब्रेडेज हॉकी वेरेनिगिंग पुश से खेलेंगे, इसके बाद 28 मई को जर्मनी में जर्मनी के खिलाफ मैच खेलेंगे। इसके बाद वे 29 मई को दौरे के अपने अंतिम मैच में एक बार फिर जर्मनी से खेलने के लिए ब्रेडा लौटेंगे।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम:

गोलकीपर: प्रिंस दीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, डिफेंडर: शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित, मनोज यादव, तालेम प्रियव्रत, मिडफील्डर: अंकित पाल, रोशन कुजूर, विपिन बिलवारा रवि, मुकेश टोप्पो, मनमीत सिंह, वचन एच ए, फॉरवर्ड: सौरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, गुरजोत सिंह, मोहम्मद कोनैन डैड, दिलराज सिंह, गुरसेवक सिंह।

इस खबर को भी पढ़ें-कांग्रेस ने पांच विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदला

Share this news

About admin

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *