-
2 अप्रैल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया था इस्तीफा
भुवनेश्वर। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा रविवार को भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में बीजद में शामिल हो गए। बेहरा ने 2 अप्रैल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बेहरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजद में शामिल हुए।
यहां यह उल्लेखनीय है कि बेहरा ने साल 2019 में केंद्रापड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बीजद उम्मीदवार से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। इससे पहले वह 1985 और 1995 में पट्टामुंडेई से जीते थे।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजद 2024 के चुनावों में केंद्रापड़ा से बेहरा को मैदान में उतार सकती है।
इससे पहले ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक चिरंजीब बिस्वाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह भोई, मौजूदा विधायक अधीरन पाणिग्रही, पूर्व विधायक के सूर्य राव और अंशुमन मोहंती सहित कई कांग्रेस नेता हाल ही में बीजद में शामिल हुए थे।