-
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने विभिन्न न्यायालयों में मामलों की पैरवी करने वाले नॉन कैडर विधि अधिकारियों के दैनिक व रिटेनर फीस में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है। इससे विभिन्न अदालतों में कार्य करने वाले 1215 विधि अधिकारी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के विधि अधिकारियों के दैनिक व रिटेनर फीस में बढ़ोत्तरी की है। राज्य में कार्य करने वाले 184 अतिरिक्त पब्लिक प्रसिक्यूटर अब दैनिक फीस के बाबत 1250 रुपये के बजाय 1875 रुपये प्राप्त करेंगे। इसी तरह उनकी रिटेनर फीस पहले 82 सौ रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 12300 रुपये कर दी गयी है। राज्य में कार्यरत 740 असिस्टेंट पब्लिक प्रसिक्यूटरों को दैनिक फीस 11 सौ रुपये मिलती थी। इसे अब बढ़ाकर 1650 रुपये की गयी है। रिटेनर फीस के रुप में उन्होंने 4 हजार रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर छह हजार रुपये किया गया है।
इसी तरह राज्य के 85 स्पेशल पब्लिक प्रसिक्यूटरों को 1250 रुपये प्रतिदिन फीस मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1857 रुपये कर दी गयी है। रिटेनर फीस के बाबत उन्हें पहले 8200 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 12,300 रुपये किया गया है।
राज्य में कुल 29 गवर्नमेंट प्लीडर व 113 असिस्टेंट गवर्नमेंट प्लीडर कार्यरत हैं। उन्हें रिटेरन फीस के रुप में पहले 82 सौ रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 12,300 रुपये किया गया है।