-
अब गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को ममता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता दोगुनी कर दी है। अब तक गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को दो किस्तों में 5000 रुपये मिलते थे। नये फैसले के मुताबिक उन्हें 10 हजार रुपये मिलेंगे। सभी लाभार्थियों को सहायता राशि अगस्त 2023 से पूर्वव्यापी रूप से प्राप्त होगी। उन्हें 20 से 25 फरवरी के बीच अर्जित लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को ममता योजना के तहत बढ़ी हुई सहायता राशि दो किस्तों में उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। 6000 रुपये की पहली किस्त गर्भावस्था के छह महीने के बाद दी जाएगी और 4000 रुपये की दूसरी और अंतिम किस्त बच्चे के 10 महीने के होने के बाद दी जाएगी। शिशु एवं मातृ मृत्यु दर और कुपोषण को कम करने के उद्देश्य से 2011 में ममता योजना शुरू की गई थी।