-
कहा-बीजद सरकार का अपने विरोधियों को अंधा सोचना हास्यास्पद
भुवनेश्वर। रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा हाल में जारी स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट में ओडिशा की दयनीय आर्थिक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है। विकास व ग्रोथ के साथ किसी प्रकार का संबंध न होने वाले गैर विकास व्यय ओडिशा में सर्वाधिक है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में 2022-23 में इस प्रकार के व्यय में 44.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद दो दशकों से अधिक समय तक लगातार सरकार में रहने वाली बीजद सरकार अपने विरोधियों को अंधा व अपने आप को चक्षुष्मान सोचना हास्यास्पद है। भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य में नान टैक्स रेवेन्यू का मूल स्रोत खनिज है। जिस गति से खनिज पदार्थों का उत्पादन हो रहा है, उसमें 20 साल के अंदर सारे खनिज संपदा समाप्त हो सकता है। ऐसे में राज्य किन स्रोतों से नान टैक्स रेवेन्यू हासिल करेगा।