-
सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदारी को मिली मान्यता
बालेश्वर। टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) को सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘बेस्ट सीएसआर इनिशिएटिव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने के क्षेत्र में टीपीएनओडीएल के योगदान को मान्यता देता है। बेंगलुरु में यूबीएस फोरम द्वारा आयोजित सीएसआर शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण के एक विशेष समारोह में सीएसआर प्रमुख फिलिप कुमार साहू ने टीपीएनओडीएल की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में कई सरकारी उपक्रमों के अधिकारी भी मौजूद थे।
बताया गया है कि टीपीएनओडीएल हमेशा अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और सीएसआर निवेश के लिए भी प्रतिबद्ध है। वंचित बच्चों को शिक्षित करने, विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षित करने, अशिक्षित महिलाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहनों की व्यवस्था करने में काफी काम किया है। टीपीएनओडीएल प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार पाने का अवसर मिला है। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को सिलाई, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
