भुवनेश्वर– ओडिशा समेत अन्य राज्यों में केन्द्रीय संस्था द्वारा छापेमारी में करोडों रूपये के पैसे बरामद होना चिंता व्यक्त करने वाला है । अब प्रश्न यह है कि इस बेनामी पैसे को सोर्स कहां है । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ओडिशा के करोडों रुपये की नकद बरामद होने की खबरें मीडिया में आ रही है । इससे मैं चकित हूं । केन्द्रीय संस्था द्वारा ओडिशा जैसे राज्यों से एक साथ इतनी बडी धनराशि बरामद किया जाना चिंता का विषय है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल व झारखंड जैसे राज्यों के कुछ लोगों का यह पैसे होने की बात मीडिया में आ रहा है । इस बेनामी धन को सोर्स क्या है। इस घटना में सच्चाई क्या है । बरामद किये गये विपुल कालाधन का ओडिशा के कुछ लोगों के साथ क्या संबंध हैं। सच्चाई की बातें करने वाले लोग इस मामले को लेकर चुप्प क्यों हैं । नैतिकता की बातें करने वाले राजनीतिक लोग इस मामले में अपना मुहँ क्यों नहीं खोल रहे हैं । इस कारण आम लोगों में संदेह है । ओडिशा समेत देश की जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है । मोदी सरकार में भ्रष्टाचार को कतई वरदास्त नहीं किया जाएगा । प्रधानमंत्री मोदी के के नेतृत्व में लोगों से लूटा गया पैसा वसूल होगा तथा इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी ।