नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 09 दिसंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर एवं जयपुर का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति सबसे पहले उदयपुर पहुंचेंगे जहां से बांसवाड़ा जाएंगे और वहां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उपराष्ट्रपति इसके बाद गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। उपराष्ट्रपति इस अवसर पर ट्राइबल यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ लंच भी करेंगे।
साभार -हिस
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …