भुवनेश्वर। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रताप केसरी देव ने आज कटक व ब्रह्मपुर नगर निगम की बिजली व्यवस्था के बारे में समीक्षा की। राज्य के ऊर्जा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस बैठक में इन दोनों नगर निगम में बिजली आपूर्ति, नये ट्रान्स्फार्मरों की स्थापना, ग्राहकों को लगातार बिजली आपूर्ति, बिजली की टैरिफ आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ब्रह्मपुर के विधायक विक्रम कुमार पंडा, कटक के मेयर सुभाष सिंह, ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई, ब्रह्मपुर नगर निगम के कमिश्नर जे. सोनाल, टीपीसीओडीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …