-
37 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद
भुवनेश्वर। कोरापुट जिले के बैपारीगुड़ा थाना के अधिकारी सुशांत कुमार सतपथी के यहां पर विजिलेंस ने छापामारी शुरू की है। वर्तमान तक उनके यहां से 37 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की जा चुकी है। इतनी अधिक नकद राशि देखकर छापामारी कर रहे विजिलेंस के अधिकारी भी चकित है।
विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सतपथी एक निजी बस से जयपुर से कटक आ रहे थे। जयपुर से आते समय उनसे विजिलेंस अधिकारियों ने दो लाख 70 हजार रुपये नकद पकड़ा था। इसके बाद बैपारीगुड़ा स्थित उनके कार्यालय के चैंबर के साथ-साथ उनके घर व कटक स्थित उनके आवास पर भी छापा मारा गया। उनके बैपारीगुड़ा स्थित सरकारी कार्यालय के चैंबर से एक लाख 80 हजार रुपये की राशि जब्त की गई थी। बैपारीगुड़ा स्थित उनके सरकारी आवास से 3 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है। आज कटक के बक्सीबाजार स्थित उनके आवास से 29 लाख 77 हजार रुपये की राशि बरामद की गई है। इसमें पांच सौ, दो सौ व एक सौ रुपये नोट शामिल हैं।
कल दो लाख 70 हजार रुपये लेकर बस से कटक आते समय वह विजिलेंस अधिकारियों के चंगुल में फंस गये थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।