Home / Odisha / बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही बनाया जा सकता है वैज्ञानिक – रामानुज
बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही बनाया जा सकता है वैज्ञानिक – रामानुज
बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही बनाया जा सकता है वैज्ञानिक – रामानुज

बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही बनाया जा सकता है वैज्ञानिक – रामानुज

  • पांच दिवसीय संभागीय विज्ञान कांग्रेस शुरू

भुवनेश्वर। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय मुंडली में श्रीमती गीतिका शर्मा, सहायक आयुक्त (शैक्षिक) नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल संभाग की गरिमामई उपस्थिति में एनवीएस का 19वां पांच दिवसीय संभागीय विज्ञान कांग्रेस शुरू हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में सीएसआईआर-खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक डॉ रामानुज नारायण ने योगदान दिया और वे अपने संबोधन में बच्चों के जीवन में विज्ञान के वास्तविक महत्त्व को रेखांकित करते हुए उनकी मां को ही उनके जीवन का प्रथम वैज्ञानिक बताया। निदेशक डॉ रामानुज नारायण ने बताया कि आज का यह युग विज्ञान का युग है, जिसमें बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही उन्हें देश का भावी वैज्ञानिक बनाया जा सकता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने जीवन में संगीत-नृत्य और योग के महत्त्व को भी स्पष्ट किया। समारोह की सम्मानित अतिथि गीतिका शर्मा ने बताया कि 2005 से एनवीएस ने क्षेत्रीय स्तर पर इसप्रकार के संभागीय विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत की। यह संभागीय विज्ञान कांग्रेस पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें अनेकानेक वैज्ञानिक विषयों पर आधारित सत्र आयोजित होंगे। स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने दिया। सम्मानित अतिथि कृष्ण चन्द्र नायक, मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर, भुवनेश्वर ने भी युवा वैज्ञानिकों को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन किया आयोजक विद्यालय के उपप्राचार्य डी के बेहरा। पांच दिवसीय संभागीय विज्ञान कांग्रेस आगामी दो दिसंबर तक चलेगा।

Share this news

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का  किया उद्घाटन और शिलान्यास

 328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया  91 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *