-
बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने सब्सिडीयुक्त भोजन प्रणाली का उद्घाटन किया
भुवनेश्वर। मरीजों और उनके परिजनों के लिए एम्स भुवनेश्वर के दो आहार केंद्रों पर रात में 5 रुपये में सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध होगा। बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने आज सब्सिडीयुक्त भोजन प्रणाली का उद्घाटन किया। इन केंद्रों पर प्रतिदिन लगभग 400 लोगों के लिए भोजन तैयार किये जायेंगे। ऐसे पांच केंद्र प्रमुख अस्पतालों में प्रतिदिन दो बार भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। उनमें से एम्स-भुवनेश्वर के पास दो केंद्र एक दिन में 750 भोजन तैयार कर रहे हैं। आज से इन दोनों केन्द्रों में रात्रि भोजन की भी व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है। राज्य और राज्य के बाहर से अस्पतालों में आने वाले मरीजों को फायदा हो सकता है। उपभोक्ताओं ने कहा कि ओडिशा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला किफायती और स्वस्थ भोजन गरीब मरीजों और उनकी देख-रेख करने वालों के लिए बहुत मददगार बन गया है। वर्तमान में बीएमसी क्षेत्र में कुल 11 आहार केंद्र चल रहे हैं। इनमें से तीन ने रात्रि भोजन उपलब्ध कराया था।