- 
एक व्यक्ति ने खुर्दा एसजेडीएम कोर्ट में दर्ज करायी शिकायत
 
भुवनेश्वर। बेगुनिया विधायक राजेंद्र साहू पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र जमा करने का आरोप लगा है। इस संबंध में उपेन्द्र कुमार राउतराय नाम के व्यक्ति ने खुर्दा एसजेडीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद इस संबंध में कांड संख्या 1सीसी-213/2023 दर्ज किया गया है।
आरोप के अनुसार, साहू द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हलफनामे में जमा किए गए मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, पैन और मतदाता पहचान पत्र में विसंगतियां हैं। आरोप है कि साहू ने लोन लेने और चुनाव के दौरान बैंक में जो पैन कार्ड जमा किए थे, वे अलग-अलग हैं।
याचिकाकर्ता के वकील संतोष कुमार सुबुद्धि ने कहा कि दस्तावेजों में दी गई उनकी जन्मतिथि सहित विभिन्न जानकारियां अलग-अलग हैं। हालांकि, इन आरोपों पर साहू से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		