केंदुझर। ओडिश के केंदुझर जिले के चंपुआ रेंज के बामेबारी प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वयस्क मादा हाथी रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई। यह घटना नयागढ़ से जुरुड़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
हाथी की उम्र करीब 30 साल बताई गई है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सावधानी बरतने का आदेश दिया गया था, लेकिन दुर्घटना को रोका नहीं जा सका। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है। बहरहाल, घटना के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। वन विभाग ने रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया है और पशु चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंच रही है। इसके अलावा, पीसीसीएफ वन्यजीव के कार्यालय में एक संयुक्त कार्य बल घटना की निगरानी कर रहा था।