-
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
शैलेश कुमार वर्मा. कटक
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,कटक शाखा द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी भगवान अग्रसेन जी महाराज की 5177वीं जयंती समारोह स्थानीय श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर साम 4 बजे श्री श्याम बाबा मंदिर,कटक से एक विशाल शोभायात्रा नया सड़क ,चौधरी बाजार, बांका बाजार होती हुई श्याम मंदिर तक निकाली गई जिसमें 200 के करीब बहनों ,भाइयों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा का परिचालन तेजपाल धानुका, जोगेंद्र अग्रवाल, ऊषा लाड़सरिया, अनिता कमानी के नेतृत्व में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
पप्पु साँगानेरिया, यशवंत चौधरी एवं आर्य गुप्ता के सुमधुर भजनों के कार्यक्रम के साथ कटक के अध्यक्ष नरेश गनेरीवाल की अध्यक्षता में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल सम्मेलन के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। सचिव पदम भावसिंहका ने बताया कि जो लोग अग्रोहा धाम की यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए सम्मेलन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। कोषाध्यक्ष सरोजजी सुंदरका ,समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी ,मदन लाल कांवटिया, सत्यनारायण भरालेवाला ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष नथमलजी चनानी मुख्य वक्ता के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कटक शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला और जानकारियां लोगों के समक्ष रखी तथा उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें साझा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 11 ध्वजारोहियों और 11 सभा में उपस्थित बँधूओ को भाग्यशाली कूपन ड्रा के माध्यम से 10 ग्राम चांदी की सिकका, महाराज अग्रसेन के आशीर्वाद के रूप में प्रदान किया गया. कार्यक्रम संयोजक कमल सिकरिया एवं उनके सहयोगी प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में बहुत ही भव्य एवं सुंदर रूप से संपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभा में उपस्थित नंदकिशोर जोशी ,गोपाल बंसल ,अशोक सुल्तानिया , विजय राजगढ़िया ,अमित अग्रवाल , पवन धानुका ,दिनेशजी मोदी ,राजकुमारजी सुल्तानिया ,विनोद अग्रवाल ,सुभाष केडिया ,पवन चौधरी ,सुमित्रा देवी अग्रवाल ,बबीता अग्रवाल ,संतोष गोरीसरिया , सुरेश फोगला ,रवि गोयंका,अनिल अग्रवाल ,भीमसेन कमानी आदि बहुत से व्यक्तियों ने समारोह का आनंद उठाया. सभा के अंत में सभी ने सुस्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया और इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ।