शैलेश कुमार वर्मा. कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक सृजन शाखा द्वारा लक्ष्मी पैलेस में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कटक बाराबाटी विधायक इंजिनियर मोहम्मद मुकीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शाखा अध्यक्ष श्रीमती सरोज अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम मे प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा अग्रवाल, शाखा सलाहकार अंजू टेकरीवाल, ज्योति खंडेलवाल ने दुपट्टा एवं पुष्प देकर सम्मानित किया.
अतिथि के रूप में खंडेलवाल समाज के सचिव विनय खंडेलवाल, सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय सचिव एवं ओडिशा प्रदेश प्रभारी शैलेश कुमार वर्मा, भजन गायक कमल वशिष्ठ एवं मोहित धानुका ने कार्यक्रम की बहुत-बहुत प्रशंसा की. शाखा सचिव श्रीमती सुनीता मोदी ने कहा हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे. बेस्ट डांडिया बेस्ट ड्रेस जीतने वालों को पुरस्कृत किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की बहने रितु अग्रवाल , सोनू मोदी सुनीता शर्मा, वृंदा बजाज, मंजु पटवारी, मीनाक्षी सिंघल एवं शाखा की सभी बहनों का पूर्ण सहयोग रहा. कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजलि टेकरीवाल ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया.