-
भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी
भुवनेश्वर। ओडिशा के छात्र-छात्राओं व युवा वर्ग के लिए आ रहे धन राशि को बीजद सरकार द्वारा हड़पा जा रहा है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्र वृत्ति व विशेष रुप से कौशल विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे करोड़ों रुपये की धनराशि की लूट हो रही है।
सीएजी की रिपोर्ट में इस भ्रष्टाचार के संबंध में खुलासा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा इसके खिलाफ बुधवार से सड़कों पर उतरेगी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। पंडा ने कहा कि बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कल आंदोलन करेंगे। इसके बाद भी नीचे तक आंदोलन को ले जाया जाएगा। इस पत्रकार सम्मेलन में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुजीत सिंह, प्रदेश सचिव जीवन राउत व आशुतोष बेहेरा उपस्थित थे ।