भुवनेश्वर – कलाहांडी जिला मुख्यालय भवानीपाटना में पुलिस के नये भवन का उदघाटन कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता तथा स्थानीय विधायक प्रदीप्त नायक को न बुलाये जाने को लेकर राजनीति गरमा गई है । प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा कहा है कि बीजद सरकार का असहिष्णुता इससे स्पष्ट हो रही है । उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है । नायक ने कहा कि हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता को लेकर दावों पर सवाल उठाया था । साथ ही उन्होंने पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्नभंडार मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा था । बीजद सरकार इससे बौखला गई है तथा यही कारण है कि सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बुलाने का प्रावधान होने के बाद भी उन्हें बुला नहीं रही है । बीजद राजनैतिक असहिष्णुता का परिचय दे रही है । उल्लेखनीय है कि गृह विभाग द्वारा भवानीपाटना में एक नये भवन का उदघाटन किया गया । इसमें गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र व पुलिस महानिदेशक बीके शर्मा उपस्थित थे । लेकिन इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तथा प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक को बुलाया नहीं गया था ।
Check Also
बारंग में आठ वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार
हालत गंभीर, अस्ताल में भर्ती ओडिशा में 50 दिनों में 11 बलात्कार की घटनाएं महिलाओं …