-
विधायकों के निलंबन वापस लेने तथा जनविरोधी शब्द को हटाने की मांग को लेकर विपक्षी दल का विधानसभा में हंगामा
भुवनेश्वर। मंगलवार को विपक्षी विधायकों के हंगामे के कारण विधानसभा में पहली पाली की बैठक में कोई कामकाज नहीं हो सका। विपक्षी भाजपा विधायकों ने अपने निलंबित विधायकों पर निलंबन हटाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष के लिए बोले गये जनविरोधी शब्द को हटाने के लिए सदन में हंगामा किया। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
मंगलवार को सुबह साढे दस बजे निर्धारित कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही शुरू हुई। तय कार्यसूची के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का कार्यक्रम शुरू करना चाहा। तभी भाजपा विधायकों ने अपने विधायकों पर निलंबन हटाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष के लिए बोले गये जनविरोधी शब्द को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक सदन के बीच में आ गए तथा हंगामा करने लगे। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शाम के चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। आज सदन में प्रश्नकाल व शून्यकाल का कार्यक्रम नहीं हो सका।