-
लगभग 26.38 लाख रुपये नकद बरामद
-
जांच में जुटी पुलिस, आयकर विभाग से भी जांच करने का अनुरोध
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में पुलिस ने लूट के गहनों के साथ 26.38 लाख रुपये नकदी के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा है। यह जानकारी आज यहां ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने मीडिया को दी। इस मौके पर एसडीओपी सदर शिव शंकर महापात्र, नीमखंडी थाने के आईआईसी भबानन्द प्रधान आदि भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 2 किलो 728 ग्राम सोने के गहने तथा 400 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। इसके साथ-साथ आरोपियों के पास 26,38,500 रुपये भी नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सानिया गौड़ा (47), मोहन पाढ़ी (55), संतोष गायकवाड (30) तथा सुरेंद्र महापात्र (36) के रूप में की गई है। इनमें से संतोष गायकवाड सोने के गहनों का तथा सुरेंद्र चांदी के गहनों का रिवसर है।
बताया जाता है कि नीमखंडी थानांतर्गत विजय विहार निवासी काली चरण पंडा शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 और 21 सितंबर की मध्यरात्रि को उनके घर पर लूट हुई थी। इस दौरान लुटेरों ने उनके घर से कुल 800 ग्राम के सोने व चांदी के जेवरात चुरा लिये थे। इस शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक टीम बनाई गई, जिसकी निगरानी एसडीपीओ कर रहे थे। जांच के दौरान एक सुराग के आधार पर ओल्ड ब्रह्मपुर निवासी तथा मुख्य आरोपी सोनिया गौड़ा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान सोनिया ने स्वीकार किया कि कई लूट के मामलों में वह शामिल है। इसके बाद मोहन पाढ़ी को गिरफ्तार किया गया। यह मुथूट फाइनेंस सदर बाजार चौक का ब्रांच मैनेजर है। मोहन विराज गोल्ड एवं टेस्टिंग सेंटर के प्रबंधक संतोष गायकवाड को चुराए गए गहनों को गलाने में मदद करता था। संतोष सोनिया से हमेशा चुराए गए सोने के गहनों की खरीदारी करता था। 2 अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान संतोष के यहां से नकदी और सोने के गहने और गला हुआ सोना बरामद किए गए। ठीक इसी तरह से चांदी के गहने सुरेंद्र महापात्र के यहां से बरामद किए गए। इतनी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद इसकी जांच के लिए आयकर विभाग से अनुरोध किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
